Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा- आखिर क्यों टीम प्लेऑफ में नहीं बना पाई जगह

Stephen Fleming

स्टीफन फ्लेमिंग

नई दिल्ली| चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रविवार को स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन के शुरुआती मैचों के दौरान टीम ने बल्लेबाजी संयोजन बनाने में संघर्ष किया जिसकी वजह से वे पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रहे। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों से आईपीएल से पहले ही टीम से हट गए थे जबकि पिछले तीनों मैच में अर्धशतक लगाने वाले युवा रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे।

दिनेश कार्तिक ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा बेन स्टोक्स का ‘Stunning’ कैच

फ्लेमिंग ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच को नौ विकेट से जीतने के बाद कहा कि हमें टीम संयोजन बनाने में चुनौती का सामना करना पड़ा। खिलाड़ियों के टीम छोड़ने और कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण हमें निराशा हुई और हमने टीम संयोजन बनाने के लिए संघर्ष किया।

फ्लेमिंग ने 14 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ टीम के अभियान के पूरा होने के बाद कहा कि हमने पहले मैच में अच्छा किया उसके बाद दो मैच में अच्छा नहीं कर सके। उन दो मैचों से सामने आई खामियों को हम भरने की कोशिश करते रहे लेकिन उसने काम नहीं किया।

Exit mobile version