Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टेक्सास फायरिंग पर इस कोच ने कुछ ऐसा कहा, जिसे करोड़ो लोग देख चुके हैं

Steve Kerr

Steve Kerr

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में हुई गोलीबारी (Texsas Firing) ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। यहां 18 साल के एक हमलावर ने ऐसा कहर बरपाया कि करीब दो दर्जन लोगों की मौत हुई, जिसमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे। इस वारदात पर दुनियाभर से रिएक्शन सामने आए हैं, इस बीच अमेरिका के ही मशहूर बास्केटबॉल कोच स्टीव केर (Steve Kerr) की एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है।

एनबीए की गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के कोच स्टीव केर (Steve Kerr) जब मैच से पहले मीडिया से बात करने आए, तब उन्होंने मैच को लेकर किसी भी तरह की बात करने से इनकार कर दिया। स्टीव केर (Steve Kerr) ने बेहद ही गंभीरता के साथ अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की और अपनी बात कही।

Video

स्टीव केर (Steve Kerr) बोले, ‘आज मैं यहां बास्केटबॉल के बारे में बात नहीं करूंगा, पिछले 6 घंटे में हमारी टीम के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ जो बात करें, हम वैसे ही खेल खेलेंगे। यहां से कुछ दूरी पर 14 बच्चे और 1 टीचर (प्रेस कॉन्फ्रेंस होने तक) मारे जा चुके हैं, कुछ दिन पहले एक अश्वेत व्यक्ति को मारा गया था, उससे पहले एक एशियन को मौत के घाट उतारा गया था। आखिर हम कब कुछ करेंगे।’

स्टीव केर (Steve Kerr) ने कहा, ‘मैं थक चुका हूं लोगों को संवेदनाएं देते हुए, मैं चुप रहते हुए थक चुका हूं। अब बहुत हो गया है, यहां 50 सीनेटर्स हैं जो गन कल्चर के मुद्दे पर एक कानून के लिए साइन नहीं कर रहे हैं। मैं आप लोगों से पूछता हूं कि यह तबतक चलेगा। क्या लोग अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं, जब ऐसे लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा हो।’

स्कूल में नरसंहार! ताबड़तोड़ फायरिंग में 18 छात्रों समेत 21 की मौत

स्टीव केर (Steve Kerr) भावुक होते हुए बोले कि मैं चाहता हूं कि जो भी मुझे सुन रहा हो, वो अपने बच्चे, बुजुर्ग और खुद के बारे में सोचे कि आखिर ये कबतक चलेगा। हम तो बास्केटबॉल खेल लेंगे, लेकिन वो सीनेटर्स क्या कर रहे हैं जिन्होंने इस कानून को रोका हुआ है।

टेक्सास फायरिंग पर भावुक हुई देसी गर्ल, बोलीं- सिर्फ श्रद्धांजलि देने से नहीं होगा…

आपको बता दें कि यह वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो गया है और करोड़ों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। बास्केटबॉल टीम गोल्डन स्टेट वॉरियर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया, वहां पर ही 2 करोड़ से अधिक व्यू मिल चुके हैं। जबकि फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी यह वीडियो वायरल है।

Exit mobile version