अहमदाबाद। गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crashes) हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की खबर भी है। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।
इसके दो महीने पहले तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crashes) हो गया था। हादसे के बाद तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह ALH-ध्रुव हेलीकॉप्टर है।
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी हुई, जिसके बाद वो क्रैश (Helicopter Crashes) हो गया। उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर में दो पायलट के साथ तीन न्य लोग सवार थे। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
फिर कांपी हरियाणा की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
इस हादसे पर अब तक कोस्टगार्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।