Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बागेश्वर महाराज की नाक पर फेंका नारियल, बोले- हमारी सिक्योरिटी भी…

Dheerendra Shastri

Dheerendra Shastri

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के मुखिया पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dheerendra Shastri) का बोलने का अंदाज बहुत ही चुटीला है। वायरल हो रहे एक वीडियो में पंडित जी कह रहे हैं कि एक महिला उनके चेहरे पर ही नारियल फेंक दिया था। इससे उनकी नाक लाल हो गई और वे रातभर परेशान रहे। दरअसल, पंडित शास्त्री प्रवचन के दौरान बताया कि कैसे-कैसे भक्त टकरा जाते हैं।

वीडियो देखकर लग रहा था कि धीरेन्द्र शास्त्री (Dheerendra Shastri) उस समय पूरी तरह मजाक के मूड में थे। उन्होंने कहा कि कुछ भक्‍त फूलमाला चढ़ाते हैं तो एक संत महाराज तो चाकू चढ़ाने आ गए। अब भक्त हैं तो इन्हें मना नहीं कर सकते। कल की ही बात ले लीजिए। एक माताजी आईं और उन्होंने हमारे मुंह पर नारियल फेंककर मार दिया। नारियल नाक पर लगा और हम पूरी रात परेशान होते रहे। बार-बार बाम लगाई। जब हमने उनसे पूछा कि नारियल फेंककर क्यों मारा, तो उन्होंने कहा कि गुरुजी अर्जी चढ़ाई है।

इस दौरान पंडित शास्त्री (Dheerendra Shastri) अपने सुरक्षाकर्मियों पर भी चुटकी लेने से नहीं चूके। बाबा ने कहा कि एक बार एक आदमी हमारे पास आया कि बाबा तुम्‍हारा बॉडीगार्ड बनना है। हमने कहा बन जाओ, क्‍या दिक्कत है। एक जगह लड़ाई हो गई, हमें ही उसे बचाना पड़ा। उन्होंने कहा जब सुरक्षाकर्मियों से पूछो कि क्या काम करते हो तो कहत हैं कि गुरुजी की सिक्योरिटी में हैं।

इन्‍हें किसी बात की चिंता नहीं है। ये भक्‍तों को तभी धक्‍का देते हैं, जब कोई फूल चढ़ाने आए। लेकिन, देख लीजिए कोई काजू का फक्का मार रहा है तो कोई मोबाइल देखने में व्यस्त है। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों की तारीफ भी की। ये लोग ही हमारा ध्यान रखते हैं।

कहां है बागेश्वर धाम :

बागेश्वर धाम छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित है। 28 वर्षीय पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बड़ी संख्या में अनुयायी जो उनके पास अर्जी लगाने के लिए आते हैं। पंडित शास्त्री पर्ची निकालकर लोगों की समस्याएं बताते हैं साथ ही उनका समाधान भी बताते हैं।

Exit mobile version