Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पार्लर के महंगे फेशियल से बेहतर अपनाएं ये घरेलू टिप्स

Facial

Facial

सुंदर और बेदाग चेहरे की चाहत हर किसी को होती हैं। चेहरे पर निखार लाने के लिए लोग पार्लर में हजारों रुपए उड़ा देते हैं। पर आपको शायद ही पता हो कि घर में कॉफी के इस्तेमाल से आप ब्यूटी पार्लर जैसा फेशियल (Facial) पा सकती हैं। कॉफी एंटी एजिंग को भी कम करती हैं। तो आइए जानते हैं। कॉफी से कैसे फेस पैक तैयार किया जाता हैं, और ये किस तरह आपके चेहरे पर निखार लाती हैं।

कॉफी का फेशियल (Coffee Facial)

चेहरे पर चमक लाने के लिए वैसे तो मार्केट में एक से  बढ़कर एक ब्यूटी प्रोडक्ट मिलते हैं। पर इनके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। चेहरे पर कैसे भी दाग-धब्बे हों, कॉफी से बना ये फेशियल लगाकर आप चेहरे को बिल्कुल बेदाग और फ्रेश बना सकती हैं। कॉफी चेहरे से डेड स्किन हटाने का काम करती है, जिससे त्वचा सॉफ्ट होती है और चेहरे की चमक बढ़ती हैं।

कॉफी फेशियल (Coffee Facial) की सामग्री

एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें। अब उसमें थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं. चावल का आटा आप मार्केट से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो चावल को पीसकर भी उसका आटा बना सकती हैं। अब इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं

इन सारी सामग्रियां अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करें. करीब 10 मिनट तक चेहरे के प्रेशर प्वॉइंट पर स्क्रब करते हुए मसाज करें। अब सादे पानी से चेहरे को धो लें. आप बची हुई सामग्री का इस्तेमाल फेस पैक की तरह भी कर सकती हैं।

बची हुई सामग्री को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें. हफ्ते में 4 दिन ये पैक लगाने से आपका चेहरा बिल्कुल खिल उठेगा।

Exit mobile version