Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भरभराकर गिरी कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग, मलबे में दबे मजदूर

Cold storage building collapsed

Cold storage building collapsed

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में भीषण हादसा हो गया है। एक निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) की बिल्डिंग भरभराकर गिर (Building Collapsed) गई। बिल्डिंग के मलबे में चार मजदूर दब गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई औऱ बचाव कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

घटना सिकंदराबाद के चोला रोड की है। हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल है। एडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह घटना कल रात 12 बजे की है। सूचना मिलते ही बचाव टीम को मौके पर भेजा गया है। मलबे में दबे एक मजदूर को बचा लिया गया है। हालांकि, कुछ और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे से मजदूरों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी उन्हें जल्द से जल्द निकालने का भरोसा दे रहे हैं। मौके पर डीएम, एसएसपी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। पुलिस प्रशासन ने एंबुलेंस को भी बुलाया है, ताकि जैसे ही मजदूरों को बाहर निकाला जाए, उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा जाए।

आखिरकार पकड़ा गया दिल्ली कैपिटल्स का गुनहगार, बीच सड़क पर किया था ये बड़ा कांड

वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी। कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) के मालिक से इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मजदूरों को हर हाल में सुरक्षित बाहर निकाला जाए। बताया जा रहा है कि रात को मजदूर कुछ काम कर रहे थे, तभी बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर (Building Collapsed)  पड़ी।

कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) में गाजर स्टोर किया जाता है

पुलिस के मुताबिक, मजदूरों के परिजनों को भी घटना के संबंध में जानकारी भेजी जाएगी। एक मजदूर को बाहर निकाला गया है, उसे अस्पताल भेजने की कवायद की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) में गाजर स्टोर किया जाता है। सिकन्द्राबाद में चोला रोड पर स्थित निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर का मामला है।

Exit mobile version