Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के इन जिलों में जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप

लखनऊ। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। इसके अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी छाये रहने के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दौरान मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीते 24 घंटों में बरेली, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। बुधवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में धूप खिली रही। गोरखपुर, मेरठ व मुरादाबाद में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, लखीमीपुर खीरी, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र और आसपास के इलाकों में में शीतलहर का प्रकोप बना रह सकता है।

Vodafone फैसले को भारत ने दी चुनौती, सिंगापुर की अदालत में होगी सुनवाई

इसी तरह मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर,बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, महाराजगंजु, कुशीनगर, गोरखपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी और वाराणसी में घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं।

 

Exit mobile version