Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कॉलिन डी ग्रैंडहोम

Colin de Grandhomm

कॉलिन डी ग्रैंडहोम

नई दिल्ली| 27 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ  शुरू हो रही घरेलू सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑल-राउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम चोटिल होने के चलत् कैरेबियाई टीम के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

उनकी जगह डेरिल मिचेल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया गया है। सैंटनर टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड की अगुवाई करने वाले 8वें कप्तान होंगे।

एमएस धोनी के ‘स्पार्क’ वाले बयान पर रुतुराज गायकवाड ने तोड़ी चुप्पी

पहले दो टी20 मुकाबलों में टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज टिम साउदी करते नजर आएंगे, जबकि तीसरे टी20 मैच के लिए उनको आराम दिया गया है। साउदी की गैरमौजूदगी में मिचेल सैंटनर को तीसरे टी20 मैच के लिए टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

एजाज पटेल के पूरे तरह से फिट ना होने के चलते मिचेल सैंटनर को कवर के तौर पर टीम में रखा गया है। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को अपने दाएं पैर में हड्डी के दर्द से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Exit mobile version