हापुड़। घर से स्कूटी पर सवार होकर काॅलेज गई एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा के पिता ने अपहरण की आंशका जताते हुए बुधवार को थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री नगर के एक डिग्री काॅलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही है। सोमवार को वह स्कूटी से सवार होकर काॅलेज गई थी।
देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आई तो परिजन को उसकी चिंता हुई। उन्होंने उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। छात्रा की तलाश की जा रही है।