नई दिल्ली| कोरोना से बचाव के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों में जारी बंदी के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिला प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। जिसके तहत डीयू ने दाखिला की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित करने जा रहा है। इसके साथ ही डीयू ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए अहम बदलाव किए हैं। जिसके तहत दाखिला आवेदन निरस्त या उसमें गलती होने पर कॉलेज छात्रों को अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे।
डीयू से मिली जानकारी के मुताबिक कटऑफ की पात्रता रखने वाले छात्रों को ऑनलाइन ही दाखिला के लिए आवेदन करना होगा। जिसके तहत छात्रों को जरूरी दस्तावेज के साथ ही शैक्षणिक दस्तावेज भी स्कैन कर अपलोड करने होंगे। ऐसे में आवेदन संबंधी औपचारिकता में किसी भी तरह की गलती या अधूरे आवेदन में कॉलेज दाखिला आवेदन को निरस्त नहीं कर सकेंगे। वह दाखिला आवेदन को निरस्त करने से पहले छात्रों को आवेदन में हुई गलती के बारे में सूचित करते हुए उसमें सुधार के लिए कहेंगे।
RPSC ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2016 के अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट की जारी
डीयू में इस बार हो रहे बदलावों के तहत डिजिटल कैलकुलेटर इस बार स्वयं छात्रों के बेस्ट ऑफ 4 की गणना करेगा। जिसके तहत कटऑफ जारी होने पर पोर्टल से ही छात्र कॉलेज व पाठ्यक्रमों में दाखिला की पात्रता के बारे में जान सकेंगे।
वहीं फर्जी दाखिला रोकने के लिए डीयू ने कॉलेजों के प्रिंसिपलों को अधिक अधिकार दिए हैं। जिसके तहत कॉलेज के प्रिंसिपलों के पास 10 से अधिक शैक्षणिक बोर्ड व लॉकर का डाटा उपलब्ध होगा। यह सभी डाटा आवेदन करने वाले छात्रों की शैक्षणिक रिकार्ड होगा। जो प्रिंसिपलों को लिंक और सीडी के तौर पर मिलेगा। इसके माध्यम से प्रिंसिपल फर्जी शैक्षणिक दस्ताावेज से दाखिला की आंशका होने पर प्रिंसिपल इस डाटा से मिलान कर सकेंगे।