चंडीगढ़| हरियाणा सरकार ने 16 नवंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटीज खोलने का फैसला किया है जबकि ऑनलाइन कक्षाएं भी सोमवार से शुरू हो चुकीं हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
बिना मोबाइल और ATM कार्ड के निकाल सकेंगे पैसे, फिंगरप्रिंट से चल जाएगा काम
प्रवक्ता ने कहा कि कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को 16 नवंबर से खोलने का फैसला किया है। कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में इस दौरान कोरोना संक्रमण बचाव संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संस्थानों में एकेडमिक स्टाफ मौजूद रहेगा। अगर किसी स्टूडेंट्स को पढ़ाई से जुड़ा कोई प्रश्न पूछना है तो वह सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन कर कॉलेज आ सकता है।