Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एयर शो के दौरान 2 लड़ाकू विमानों के बीच भीषण टक्कर, हवा में उड़ गए परखच्चे

Collision

Collision between 2 fighter jets during air show

टेक्सास। द्वितीय विश्व युद्ध के बमवर्षक और लड़ाकू विमान टेक्सास के डलास हवाई अड्डे पर एक एयरशो (Airshow) के दौरान आपस में टकरा (Collision) गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही एक प्लेन बीच में से दो टुकड़ों में बंट गया तो वहीं दूसरा प्लेन बिल्कुल चकनाचूर हो गया। हादसे में पायलट और क्रू मेंबर्स सहित 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

Video

अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना शनिवार दोपहर टेक्सास के डलास हवाई अड्डे पर स्मारक वायु सेना विंग्स ओवर डलास शो के दौरान हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट में डलास फायर-रेस्क्यू के प्रवक्ता जेसन इवांस ने कहा कि पायलटों या किसी भी दर्शक की स्थिति का अभी पता नहीं चल पाया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और एक बेल पी-63 किंगकोबरा दोपहर करीब 1.20 बजे आपस में टकरा गए और दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

संघीय अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के बाद आसमान में काले धुएं के बादल छा गए। यह स्पष्ट नहीं था कि विमान में कितने लोग सवार थे या जमीन पर मौजूद किसी को चोट लगी है या नहीं।

मासूम को नींद में उठाकर ले गया दरिंदा, बाउंड्रीवाल से फेंका, और फिर…

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ट्विटर पर बताया कि आपातकालीन कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे के बाद विमान के क्रू-मेंबर्स की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि दोनों विमान में कितने लोग सवार थे।

Exit mobile version