Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोलंबिया की लानोस बेसिन परियोजना मे खनिज तेल का मिला बड़ा भंडार

Lanos Basin Project

लानोस बेसिन परियोजना

नई दिल्ली| भारतीय कंपनी ओएनजीसी विदेश लि. को मध्य अमेरिकी देश कोलंबिया की लानोस बेसिन परियोजना मे खनिज तेल का एक बड़ा भंडार मिला है।  कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने लानोस बेसिन के ब्लाक सीपीओ-5 के एक कूएं इंडिको-2 की खुदायी में तेल का भंडार पया है। ओएनजीसी विदेश सरकारी क्षेत्र की तेल उत्खनन कंपनी ओएनजीसी की अनुषंगी है और विदेश में तेल खोज व उत्खनन के ठेके लेती है।

इस साल शेखर सुमन नहीं मनाएंगे आपना जन्मदिन, जानिए क्या है वजह

कोलंबिया की इस परियोजना में ओएनजीसी विदेश 70 फीसद की हिस्सेदार है। इसमें बाकी हिस्सेदारी जीयोपार्क लि. के पास है जो लातीनी अमेरिकी क्षेत्र में तेल/गैस का कारोबार करती है। इंडिको-2 में परीक्षण के दौरान प्रति दिन 6,300 बैरल की दर से तेल की प्राप्ति की गई। इस कूएं का अभी और मूल्यांकन किया जा रहा है। ओवीएल ने इस ब्लाक में चौथी जगह तेल स्रोत की खोज की है, जिसका वाणिज्यिक दोहन किया जा सकता है।

Exit mobile version