Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बदल गया इस देश के आसमान का रंग, हो सकता है बड़ी आपदा का संकेत

sky

sky

बींजिंग। चीनी पोर्ट-शहर झोउशान में आसमान (sky) लाल रंग का दिखने लगा। इसकी वजह से लोगों में दहशत फैल गई। लोग सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करने लगे। जिसमें वह चीखते-चिल्लाते सुनाई देते हैं।

चीन के ट्विटर की तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Sina Weibo पर रेड स्काई टॉपिक टॉप ट्रेंड करने लगा। इस टॉपिक पर 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए। टिकटॉक के चीनी वर्जन Douyin पर यूजर्स लाल आसमान (sky) को अपशकुन बताने लगे। इसे वह चीन के कोविड-19 की हैंडलिंग से जोड़कर देखने लगे।

एक यूजर ने कहा- कोई बड़ा हादसा होने वाला है। दूसरे ने इसमें जोड़ते हुए आगे लिखा- मैंने सप्लाई को स्टॉक करना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर भी लोग चीन का वीडियो शेयर करते हुए इसके पीछे का कारण पूछते नजर आ रहे हैं।

लेकिन लोकल मीडिया ने आसमान (sky) के लाल रंग को लेकर फैल रही बातों को गलत बताया। और कहा कि यह लाइट रिफ्रैक्शन की वजह से हुआ था। द ग्लोबल टाइम्स से झोउशान मेट्रोलॉजिकल ब्यूरो ने कहा- जब मौसम ठीक होता है, तो वातावरण में मौजूद ज्यादा पानी से एयरोसोल्स बनते हैं। जो फिशिंग बोट्स के लाइट को स्कैटर और रिफ्रैक्ट करते हैं। इसकी वजह से लोगों को आसमान लाल रंग का दिखने लगा था।

Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट के बीच महिंद्रा राजपक्षे ने पद से दिया इस्तीफा

Online sleuths के मुताबिक लाइट के रिफ्रैक्शन की वजह 2022 टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट से निकले पार्टिकुलेट मैटर भी हो सकते हैं। जो कि 21 वीं सदी का अब तक का सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट है।

इतिहासकारों ने हाल ही में चीन, कोरिया और जापान के साल 1770 के कुछ डाक्यूमेंट्स निकाले हैं। इसमें आसमान के भयानक लाल रंग में होने का जिक्र मिलता है।

लाइव साइंस से बातचीत में रिसर्चस ने कहा- धरती के मैग्नेटोस्फीयर से सौर विस्फोट के टकराने की वजह से जो जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म आता है यह उसकी वजह से हो रहा होगा। चीनी स्टेट मीडिया ने कहा कि सोलर और जिओमैग्नेटिक एक्टिविटी शनिवार को शांत थीं। उन्होंने झोउशान के लाल रंग के आसमान के पीछे इस संभावना को खारिज कर दिया है।

शाहीन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार, राजनीतिक दलों को लगाई फटकार

Exit mobile version