Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरदार पटेल की धरती से आ रहा हूं, मुझसे बेहतर वहां के बारे में कोई नहीं जानता : हार्दिक

अमेठी । कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल (Hardik Patel) अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे जहां संग्रामपुर विकासखंड के अम्मरपुर बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शुक्ला के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया ।

विधानसभा 186 से कांग्रेस के उम्मीदवार आशीष शुक्ला के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे हार्दिक पटेल का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोर शोर से स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शुक्ला ने मंच पर हार्दिक पटेल को माला पहनाकर उनका स्वागत किया । हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने मंच से संबोधित करते हुए कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की धरती से नहीं सरदार पटेल (Sardar Patel) की धरती गुजरात से आ रहा हूं। मुझसे बेहतर गुजरात और वहां के प्रधानमंत्री के विषय में कोई नहीं जानता।

मोदी सरकार कर रही है धर्म की राजनीति, देश के लिए खतरनाक: हार्दिक पटेल

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन किसी युवा को नही मिला, आज भी बेरोजगारी चरम पर है। मोदी बार-बार गुजरात मॉडल का नाम लेकर लोगों को बरगलाते हैं झूठ बोलते हैं। हकीकत यह है कि गुजरात में बीते 20 दिन में 30 हत्याएं हुई हैं।

गुजरात को मॉडल बनाने में मोदी का कोई योगदान नहीं है। उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य से जाने वाले मजदूर भाइयों की मेहनत से आज गुजरात मॉडल के रूप में जाना जाता है। मैं आज मन से आप सभी से अपील करता हूं कि आने वाली 27 तारीख को पंजे पर बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी आशीष को बहुमत से जिताकर विधानसभा पहुंचाएं।

Exit mobile version