Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तरी कश्मीर में 3 दिनों में मारे गए प्रमुख आतंकी कमांडर, ऑपरेशनों से बौखलाए आतंकी

Terror Attacks in baramulla

आतंकी हमला

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में सिर्फ तीन दिनों में ही पांच प्रमुख आतंकी कमांडर मारे गए हैं। उनकी मौत से हताश आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (People’s Anti Fascist Front, PAFF) ने अपने कैडर का मनोबल बनाए रखने के लिए करीरी हमले का वीडियो जारी किया है।

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, मदद के लिए गया हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत

बता दें कि सोमवार को बारामुला के करीरी में लश्कर कमांडर सज्जाद हैदर उर्फ टिपू उर्फ तैमूर ने आतंकी इनायतुल्ला मीर और एक अन्य पाकिस्तानी आतंकी उस्मान के साथ मिलकर सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर हमला किया था। हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ और दो सीआरपीएफ कर्मी शहीद हुए थे।

पीएएफएफ ने गुरुवार रात सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। यह वीडियो करीरी हमले का है। वीडियो फुटेज में गोली लगने से शहीद पुलिसकर्मी सड़क पर गिरा नजर आता है।

ESIC की योजना के तहत 15 दिनों के भीतर मिलेगा बेरोजगारी भत्ता : श्रम मंत्री संतोष गंगवार

सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो आतंकियों ने किसी बॉडीकैम से शूट किया है। आतंकियों द्वारा किसी हमले को अंजाम देने और उसका वीडियो तैयार कर वायरल करने का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व वर्ष 2013 में लश्कर ने श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सैन्य वाहन पर हमले का वीडियो तैयार कर वायरल किया था।

Exit mobile version