Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिशा पाटनी की लेटेस्ट फोटो पर आया टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का कॉमेंट

Disha Patni

दिशा पटनी

नई दिल्ली| लॉकडाउन के बाद ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड सेलेब्स के लिए मालदीव फेवरेट स्पॉट बन गया है। बॉलीवुड टाउन के कई सेलिब्रिटीज हॉलिडे के लिए बीच आइलैंड पर गए हैं। सोशल मीडिया पर ये सभी लगातार फोटोज और वीडियोज अपलोड कर रहे हैं। हाल ही में दिशा पाटनी ने मालदीव से फोटो शेयर की। उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर में आज के रेट

इसपर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने स्वीट कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा, “क्यूट”। बता दें कि दिशा और कृष्णा दोनों ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वह अक्सर एक-दूसरे की फोटोज और वीडियोज पर कॉमेंट करती हैं।

इससे पहले दिशा, कृष्णा के लिए मेकअप आर्टिस्ट बनीं। दरअसल, कृष्णा ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं। दिशा ने फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उनका मेकअप दिशा ने किया है।

बता दें कि हाल ही में कृष्णा श्रॉफ का ब्वॉयफ्रेंड एबन हायम्स से ब्रेकअप हुआ है। कृष्णा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। कृष्णा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, “आप सभी फैन क्लब बहुत प्यारे हैं, लेकिन मुझे एबन हायम्स के साथ टैग करना बंद करें। हम अब साथ नहीं हैं तो हम दोनों को एक साथ जोड़ना बंद करें। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह कितना पब्लिक था, धन्यवाद।”

Exit mobile version