Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नागा बाबा पर कमेंट करना करण वाही को पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी

People raged on Wahi's tweet, saying - 'messing with the faith of Hindus'

People raged on Wahi's tweet, saying - 'messing with the faith of Hindus'

छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड में तक अपना डंका बजाने वाले अभिनेता करण वाही आए दिन सोश्ल मीडिया पर कुछ न कुछ गतिविधि करते हुए देखे जाते है। हाल ही में उन्होने  एक पोस्ट कर दिया था जिसमें उन्होने कुंभ मेले को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जो कि चर्चा में है। इस समय कुंभ मेला हरिद्वार में चल रहा है और कोरोना काल के होने के बावजूद लगातार वहां पर भीड़ हो रही और लोग शाही स्नान करने पहुंच रहे हैं। करण वाही ने इस दौरान लिखा कि… ‘क्या नागा बाबाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम का कल्चर नहीं है? जैसे गंगा से पानी लेकर घर जाकर नहा लें।’

टेली वर्ल्ड की हसीन एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या एक बार फिर बनी दुल्हन

इसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर वो ट्रोल हो रहे हैं और लोगों का कहना है कि करण वाही ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। लोग उन्हे लगातार काफी भद्दी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। इसके बाद अभिनेता ने एक पोस्ट और लिखा है कि ‘लगातार मुझे गालियों और नफरत भरे मेसेज आ रहे हैं।

कोरोना पर वार के लिए आगे आया व्यापार मंडल, चेन तोड़ने के लिए बंद होंगे बाजार

यहाँ तक की जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। वाह भारत के लोग। अगर एक हिंदू होने का मतलब कोविड के प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करना है, तब फिर आप में से बहुत से लोगों को यह पढ़ने की जरूरत है कि हिंदू होने का क्या मतलब है।’ गौरतलब है कि करण वाही के कुछ समर्थक ट्रोलर्स को काफी मुंहतोड़ जवाब देते हैं।

Exit mobile version