मथुरा। जनपद स्थित राजकीय बाल शिशु गृह और संप्रेक्षण गृह में कोरोना फैलने के मामले बाल आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर फैले संक्रमण को लेकर जवाब मांगा है।
बता दें कि, बीते दिनों मथुरा जिले के राजकीय बाल शिशु गृह और बच्चा संप्रेक्षण गृह में काफी संख्या में बच्चों व किशोरों के कोरोना संक्रमित होने पर बाल आयोग ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से जवाब मांगा है।
राजकीय बाल शिशु गृह में 28 बच्चे संक्रमित हुए थे, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को लगी थी। जिसमें राजकीय बाल शिशु गृह में 03 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा तीन कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे। संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उपचार शुरू कर दिया है। वहीं बीते गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के 55 बाल कैदी कोरोना संक्रमित की पुष्टि कर चुका है। इस मामले में चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट और महफूज समन्वयक नरेश पारस ने पत्र और ट्वीट के माध्यम से बाल आयोग को इसकी जानकारी दी थी।
अवधनामा के समूह संपादक वकार रिजवी का निधन, CM योगी ने जताया दुख
पत्र पर संज्ञान लेते हुए बाल आयोग के अध्यक्ष डॉ विशेष गुप्ता ने शनिवार डीएम नवनीत सिंह चहल को पत्र जारी किया है। संक्रमित बच्चों के उपचार के लिए की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है। वहीं गृह में आवासित अन्य बच्चों के संक्रमित न होने के लिए क्या सकारात्मक प्रयास किए हैं, उनके बारे में पूछा गया है।
आयोग के आदेश के अनुपालन में बाल गृहों में कार्यरत कर्मचारियों का कोविड-19 टीकाकरण कराया गया है या नहीं और जनपद के अन्य गृहों में कोविड-19 के बचाव के लिए क्या कार्रवाई की गई है, इसकी भी जानकारी मांगी गई है। इसके साथ जनपद में बच्चों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने के संदर्भ में भी पूछा गया है।