Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BHU में बन रहे अस्थाई अस्पताल का कमिश्नर और DM ने किया निरीक्षण

BHU covid hospital

BHU covid hospital

कोरोना संक्रमण ​के लगातार फैलाव को देख संक्रमितों को त्वरित इलाज और बेड आक्सीजन मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर बीएचयू में डीआरडीओ 750 बेड के निर्माणाधीन अस्थाई अस्पताल को युद्ध स्तर पर तैयार कर रहा है।

बुधवार को मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा तथा नगर आयुक्त गौरांग राठी ने संयुक्त रूप से अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने अस्पताल के प्रगति का जायजा लिया। कमिश्नर को डीआरडीओ के अधिकारी ने बताया कि ढाई-ढाई सौ के तीन पंडाल बनाये गये हैं। सबसे पहले 250 बेड का आईसीयू बेड तैयार किया जा रहा है।

मण्डलायुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण के उपरान्त बताया कि 250 बेड का आईसीयू विद वेंटिलेटर का कार्य सबसे पहले पूरा किया जा रहा है। जिसका 90 फीसद कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा अन्य पंडालों में भी कार्य 24 घंटे चालू है और उसको एचएफएनसी, बाईपेप, आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर तथा आक्सीजन सप्लाई लाइन की सुविधाओं से जोड़ा जायेगा।

यूपी में 31 हजार से अधिक नए मामले, 40,852 मरीज हुए रोगमुक्त

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मरीजों की भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए  बताया कि यहां पर पहले अन्य अस्पतालों के भर्ती मरीजों को शिफ्ट कर के अस्पतालों का लोड कम किया जायेगा। इसी के साथ अन्य 500 बेड का कार्य पूरा होते ही मरीजों की भर्ती कंट्रोल रूम के माध्यम से ही जैसे की जा रही है उसी प्रकार होगी।

उन्होंने बताया कि इस अस्पताल का प्रभारी एडीएम सिटी को बनाया गया है। एसीएमओ डा एन.पी.सिंह ने मौके पर लगाये गये चिकित्सा उपकरणों की जानकारी देते हुए कहा कि अन्य उपकरण एचएफएनसी, बाईपेप मशीन, आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर आदि की आपूर्ति की जा रही है जल्दी ही इंस्टालेशन कार्य पूर्ण कर सभी बेडों पर मरीज रखे जायेंगे।

नमस्ते…. मैं योगी आदित्यनाथ बोल रहा हूं, आपकी तबियत कैसी है

डीआरडीओ के अधिकारी ने विस्तार से आक्सीजन आपूर्ति, मेडिसिन सप्लाई, बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल, डेथ सर्टिफिकेट विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति आदि के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंथन किया और सम्बंधित जानकारी भी दी।

Exit mobile version