Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस जिले के कमिश्नर ने एक साथ 16 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, विभाग में मचा हड़कंप

Dismissed

Dismissed

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट की आज बड़ी कार्यवाही की तस्वीर सामने आई है। वाराणसी पुलिस के कमिश्नर ए सतीश गणेश ने एक साथ 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर के इस कदम से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल कमिश्नर सतीश गणेश लगातार कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हर सम्भव कदम उठा रहे हैं। इसमें पुलिसिंग की अच्छी व्यवस्था भी शामिल है। थानों से लेकर चौकियों तक पुलिसकर्मियों को क्राइम कंट्रोल के लिए क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इन्ही बैठकों में पुलिस कमिश्नर ने पाया कि बनारस के विभिन्न थानों पर तैनात आरक्षी व मुख्य आरक्षी ड्यूटी से गायब हैं। इनकी संख्या एक दो नही बल्कि 16 है। बड़ी बात ये है कि इनका पता ही नहीं कि वो कहां हैं? जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए एक साथ उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, बाइक सवार सिपाही की मौत

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि ये वो पुलिसकर्मी हैं जो 15 दिनों से ज्यादा ड्यूटी से गायब हैं। जिसका इन्होंने कोई सूचना नहीं दी है और ना ही छुट्टी ली है। कार्य में लापरवाही और गैरहाजिरी रहने पर उन्हें निलंबित किया जाता है।

इन थानों के पुलिसकर्मी निलंबित

इनमें 9 थानों के पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा ट्रैफिक, ज्ञानवापी सुरक्षा, अभिसूचना के एक पुलिस कर्मी शामिल हैं। आदमपुर, लंका, भेलुपर, दशाश्वमेघ, कैंट, कोतवाली, आदमपुर, मंडुआडीह के अलावा ट्रैफिक, अभिसूचना, ज्ञानवापी सुरक्षा के निलंबित होने वाले 16 आरक्षी और मुख्य आरक्षी शामिल हैं।

Exit mobile version