कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी और फिर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बम्हरौली गांव निवासी साजन (50) की बीती रात पत्नी रानी (48) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर साजन ने रानी की गला दबाकर हत्या कर दी और सुजातपुर स्टेशन के पास जाकर प्रयागराज की ओर से आ रही मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस के अनुसार दंपत्ति के पांच बच्चे हैं। दो बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते है जबकि तीन बेटियों का विवाह हो चुका है। घर पर सिर्फ पति पत्नी रहते थे।