Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उप्र के पीपीएस अफसर बनेंगे आईपीएस, इन्‍हें मिलेगा मौका

Promotion

Promotion

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 26 अफसरों की आज डीपीसी लोकभवन में आयोजित होगी. इसमें प्रमुख रूप से मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सहित केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से आये अधिकारी शामिल होंगे.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, लोकभवन में होने वाली 28 पदों के लिए डीपीसी होनी है. लेकिन दो अफसरों के नाम का लिफाफा बंद होने पर अब सिर्फ 26 पदों के लिए डीपीसी होगी. 1993 और 1994 बैच के 26 अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसर बन जाएंगे. इन 26 पदों में 1993 बैच के 16 अफसर और 1994 बैच के 10 अफसर शामिल हैं.

1993 बैच के अफसर जो पीपीएस से आईपीएस बनेंगे (Promotion) उनमें प्रदीप कुमार, विपुल श्रीवास्तव, हर गोविन्द मिश्रा, पंकज, विद्या सागर मिश्रा, घनश्याम, आनंद कुमार, राजेश कुमार, राम सुरेश, मोहम्मद तारिक़, रवि शकंर, डाक्टर एम पी सिंह, निधि सोनकर, बसंत लाल, सुशील कुमार, देवेन्द्र भूषण का नाम शामिल है.

इसके अलावा 1994 बैच के पीपीएस अफसरों में आशुतोष मिश्रा, डाक्टर राजीव दीक्षित, कुंवर ज्ञानंजय सिंह, राम नयन सिंह, आशुतोष द्विवेदी, अरूण कुमार सिंह, डाक्टर दुर्गेश कुमार मधेशिया, विनोद कुमार पांडे, नीरज कुमार पांडे और सुरेंद्र नाथ तिवारी का नाम शामिल है. विभागीय जांच के चलते 1989 बैच के अमित मिश्रा और 1993 बैच के संजय यादव का लिफाफा बंद है.

22 पीसीएस से बनेंगे आईएएस

उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस अधिकारी आईएएस अधिकारी बनेंगे. इसको लेकर लोकभवन में डीपीसी होगी है. 2004, 2005 और 2006 के अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी.

Exit mobile version