Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आम लोगों को 2021 में नहीं मिलेगी कोरोना वैक्सीन : डॉ. रणदीप गुलेरिया

कोरोना वैक्सीन corona vaccine

कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स), दिल्ली के निदेशक व कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए वर्ष 2022 तक इंतजार करना होगा।

डॉ. गुलेरिया ने रविवार को एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि आम लोगों को वर्ष 2022 तक कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में कोविड-19 के लिए कारगर वैक्सीन उपलब्ध होने में ही एक साल से अधिक समय लग जायेगा।

धनतेरस-दिवाली से पहले सॉवरेन बॉन्ड में निवेश का है बेहतरीन मौका

उन्होंने कहा कि भारत की आबादी बहुत अधिक है और बाजार से कोरोना वैक्सीन कैसे एक फ्लू वैक्सीन की तरह खरीदी जा सके, यह जानने में वक्त लगेगा। ऐसा होने पर ही आदर्श स्थिति होगी और यह वर्ष 2021 के अंत तक या वर्ष 2022 की शुरूआत तक ही संभव होगा।

सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता मंच के आदेश के खिलाफ फ्यूचर रिटेल ने लगाई गुहार

गौरतलब है कि देश में अब तक कुल 85,07,754 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 78,68,968 मरीज स्वस्थ हुये हैं और 1,26,121 संक्रमितों ने दम तोड़ा है ।फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 5,12,665 सक्रिय मामले हैं।

Exit mobile version