नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक, झुग्गियों में रहने वाले लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए जियामऊ स्थित कल्याण मण्डप में कम्युनिटी किचन का संचालन शुरू कराया।
लॉकडाउन के कारण समस्त बाजार, निर्माण कार्य, आवागमन के साधन जैसे रिक्शा, पटरी दुकान इत्यादि विभिन्न कार्य बंद किए गए हैं।
इन कार्यो से जुड़े हुए मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक तथा झुग्गी झोपड़ियो के निवासी इत्यादि के भोजन की समस्या हो रही है। कम्युनिटी किचन के संचालन से इन सभी वर्ग के लोगों को भोजन की व्यवस्था हुई है।
बादल फटने से सड़क निर्माण में लगी मशीनें मलबे में दबी
कम्युनिटी किचन में तैयार हुए भोजन का आज से वितरण भी शुरू कर दिया गया। नगर निगम के कर्मचारियों ने सिविल अस्पताल, पार्क रोड, जीपीओ, परिवर्तन चौक, हाईकोर्ट पुराना, स्वास्थ्य भवन के आसपास, अमीनाबाद, नाका चौराहा, कैसरबाग बस स्टैंड, चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां मौजूद श्रमिकों और कमजोर वर्ग के लोगों में भोजन पैकेट बांटे।ax