Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुरानी गाड़ियों के लिए स्क्रैप पॉलिसी कराने का लाभ देना होगा कंपनियों को

Vehicle scrap policy

वाहन स्क्रैप पॉलिसी

नई दिल्ली| बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार पुरानी गाड़ियों के लिए स्क्रैप पॉलिसी इस माह के अंत तक लागू कर सकती है। हालांकि, नई स्क्रैप पॉलिसी में वाहन कंपनियों को कोई कर छूट नहीं मिलेगी जैसा कयास पहले लगाए जा रहे थे। कंपनियों को ही पुराने वाहन स्क्रैप कराने वालों को लाभ देना होगा। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

लॉकडाउन शुरू होने के बाद ईपीएफ से 44,000 करोड़ की हुई निकासी

अधिकारी ने कहा कि ऑटो कंपनियां पुराने वाहन स्क्रैप करा कर नए वाहन खरीदने वाले को प्रोत्साहन अपनी तरफ से दे सकती हैं। अधिकारी के मुताबिक, 15 साल पुराने वाणिज्यिक वाहन और 20 साल पुराने निजी वाहन स्क्रैप पॉलिसी के अंतर्गत आएंगे। इसके साथ ही वाहनों को रोड पर चलाने के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र अनिवार्य किया जाएगा।

वाहन कंपनी को फायदा

कंपनियों को जल्द ही पहले से भरा रिटर्न फॉर्म, जीएसटीआर-3बी होगा उपलब्ध

खरीदारों को फायदा

Exit mobile version