नई दिल्ली| कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमता नहीं देख कंपिनयों ने वर्क फ्रॉम होम से आगे स्टे एट होम (घर से लंबे समय तक काम) की रणनीति बनाई है।
डीयू में एलएलबी के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक होने की शिकायत
परामर्श कंपनी केपीएमजी की रिपोर्ट के अनुसार, 33 फीसदी कंपनियों ने अगले तीन साल तक घर से काम करने की योजना बनाई है। साथ ही 10 फीसदी और कंपनियों ने भी वर्क फ्रॉम होम (घर से काम करने को) को ही आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं।
कंपनियों का कहना है कि वह अपनी कर्मचारी की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दे रही हैं। इसी कड़ी में हिन्दुस्तान यूनिलिवर ने अपने ऑफिस कर्मचारियों को अगले आदेश तक घर से काम करने को कहा है।
उच्चतम न्यायालय ने लोन मोरेटोरियम को 28 सितंबर तक के लिए बढ़ाया
एक सर्वे में सामने आया कि भारत में हर तीन में से एक ऑफिस कर्मी ने घर से काम करके हर महीने करीब तीन से पांच हजार रुपये की बचत की है। यह बचत ऑफिस आने-जाने से राहत मिलने से हुई है। इसके अलावा खाने पीने और कपड़ों पर जो पैसे खर्च होते हैं, वो भी घर से काम करने की वजह से बच रहे हैं।