गोमतीनगर थाना पुलिस बुधवार को एक कम्पनी के डॉयरेक्टर को गिरफ्तार किया है। वह लोगों को सस्ते दाम पर जमीन और प्लॉट देने के नाम पर करीब दो करोड़ 84 लाख रुपये से ज्यादा हड़पा है।
एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि गोमतीनगर थाना पुलिस ने तान्या डेवलपर्स एंड कांस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डॉयरेक्टर धर्मेन्द्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाने में आशीष पटेल ने शिकायत दर्ज करायी थी।
कहा गया है कि डॉयरेक्टर ने लखनऊ और आसपास के जिलों में सस्ते दाम पर जमीन और प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। उसने बैंक और नकद करीब दो करोड़ 84 लाख रुपये ले लिया और न ही जमीन की रजिस्ट्री की गई और न ही उसे पैसा वापस दे रहा है।
करोड़ों की ठगी करने वाला सेना का जवान चढ़ा पुलिस के हत्थे
एसीपी ने बताया कि अभियुक्त गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था। सर्विलांस सेल की मदद से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई सम्बंधित थाना पुलिस की ओर से की जा रही है।