नई दिल्ली| बैंक फिक्स डिपॉजिट (एफडी) अभी भी एक लोकप्रिय निवेश का माध्यम बना है। यह न सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों, जो कि सुनिश्चित आय चाहते हैं बल्कि, उन लोगों की भी पहली पसंद है जो ज्यादा खतरा नहीं लेना चाहते। एफडी पर बहुत ज्यादा एक्सपोज़र भी अच्छा नहीं होता है। इसे कराने से पहले आपको अपनी परिसंपत्ति का आंकलन कर लेना चाहिए साथ ही अपने लक्ष्यों को भी निर्धारित कर लें ताकि यह पता चल सके कि कितना धन एफडी में लगाना सही होगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- उद्योग से आयात का खोजें स्वदेशी विकल्प
उदाहरण के लिए, यदि आप अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए बचत करना चाहते हैं जिसकी जरूरत 15 सालों बाद होगी उस स्थिति में एफडी बहुत कारगर माध्यम नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एफडी पर पोस्ट टैक्स इंटरेस्ट रेट आपको रियल रिटर्न (वह रिटर्न जो कि महंगाई दर से ऊपर हो) देने में उतना सक्षम नहीं होगा। लेकिन यदि आप अगले दो सालों में छुट्टियों पर जाने का सोच रहे हैं तो एफडी आपकी मदद कर सकती है।