नई दिल्ली| एक्ट्रेस कश्मीरा शाह पर उनका ही एक ट्वीट भारी पड़ गया है। इस ट्वीट में उन्होंने बिग बॉस-14 कंटेस्टेंट एजाज खान की तुलना बिग बॉस-13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज से की है। कश्मीरा के इस ट्वीट से खफा आसिम रियाज और बिग बॉस-13 के फैन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
कश्मीरा ने ट्वीट में लिखा- ‘अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो देखा। एजाज खान थोड़ा परेशान करने वाले लगे। मैंने देखा कि वह उकसाने और लड़ाई के इंतजार में रहते हैं। आसिम रियाज के तरीके पर मत जाइए, जो उन्होंने कुछ एपिसोड में किया था।
आदर जैन संग मालदीव में अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं तारा सुतारिया
कविता कौशिक की फाइट का आज रात इंतजार है।’ सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें कश्मीरा शाह का यह ट्वीट पसंद नहीं आया।
एक यूजर ने लिखा- ‘आप आसिम की तुलना एजाज से क्यों कर रही हैं। दोनों की क्लास में फर्क है। आप जान के बारे में क्यों बात नहीं करती हैं, जो बिल्कुल आरती सिंह की तरह खेल रहा है? बिग बॉस भी उसका पक्ष आरती सिंह की तरह ही ले रहे हैं।’