Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टारगेट किलिंग में मारे गए यूपी के मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख का मुआवजा

Compensation

CM Yogi

लखनऊ/कन्नौज। कश्मीर के शोपियां में टारगेट किलिंग (Target Killing)  में मारे गए कन्नौज के दोनों मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि (Compensation ) देने का निर्देश दिया है।

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के दन्नापुरवा निवासी रामसागर (50), मुनेश कुमार (38), मुनेश का भाई रामबाबू, भोला, मोनू, पिंटू और विनय शोपियां में एक बागान में सेबों की पैकेजिंग और लोडिंग करते थे।

ये सभी ठेकेदार से हिसाब-किताब कर मंगलवार सुबह करीब चार बजे घर के लिए निकलने वाले थे लेकिन रात करीब साढ़े 12 बजे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इससे रामसागर और मुनेश की मौके पर ही मौत हो गई।

शोपियां में आतंकी हमला, यूपी के दो श्रमिकों की मौत, लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

दोनों ने मंगलवार रात अपने परिजनों से बात की थी और सुबह चार बजे घर के लिए निकलने की सूचना दी थी। ग्रेनेड हमले में दोनों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने दोनों मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है।

Exit mobile version