Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए सत्र में दाखिले के लिए पूर्वांचल के छात्रों में होड़

प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए सत्र में दाखिले के लिए प्रयागराज के बाद गोरखपुर और वाराणसी के परीक्षा केंद्रों पर सर्वाधिक उपस्थिति रही। वहीं, पिछली बार की तुलना में बंगलुरु और तिरुवनंतपुरम से दाखिला लेने वालों की संख्या कम हुई है। रविवार को हुई बीए-बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा में छात्र उपस्थिति की बात की जाए तो प्रयागराज के बाद सर्वाधिक उपस्थिति गोरखपुर और वाराणसी के केद्रों पर थी। यहां आसपास के परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा में हिस्सा लिया था।

नीट यूजी परीक्षा की ‘आंसर की’ को लेकर वेबसाइट पर दर्ज कराएं आपत्ति

ऑफलाइन मोड में हुई परीक्षा में पहली पाली में गोरखपुर में 89.78 और दूसरी पाली में 83.72 फीसदी ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया। वहीं, वाराणसी में पहली पाली में 78.82 और दूसरी पाली में 79.95 फीसदी ने परीक्षा दी। दिल्ली, झांसी, कानपुर, लखनऊ और पटना से भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाली अभ्यर्थियों की संख्या बेहतर रही।

इसी तरह, ऑनलाइन मोड की पहली पाली की परीक्षा में गोरखपुर में 75.57 और वाराणसी में 77.17 फीसदी उपस्थिति रही। दूसरी पाली में गोरखपुर में 77.17 और वाराणसी में 80.25 फीसदी उपस्थिति रही।

एलएलबी की प्रवेश परीक्षा मंगलवार यानी 29 सितंबर को होगी। एलएलबी में प्रवेश के लिए कुल 14611 पंजीकृत हैं। 11 शहरों के 56 केद्रों पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में दोपहर से दो से चार बजे के मध्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रयागराज में दस हजार छात्रों के सापेक्ष 20 ऑफलाइन एवं 14 ऑनलाइन सेंटर पर प्रवेश परीक्षा होगी।

बिहार चुनाव : उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, मायावाती के साथ बनाएंगे तीसरा मोर्चा

ईसीसी परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि नए सत्र की बीएड की प्रवेश परीक्षा छह अक्टूबर को ऑफलाइन मोड में अपराह्न दो से पांच बजे के बीच होगी। क्रिश्चियन के लिये बाइबल सामान्य ज्ञान की परीक्षा भी छह अक्टूबर को होगी। जानकारी प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉ. जस्टिन मसीह ने दी। बताया कि स्नातक और बीएड प्रवेश परीक्षा मिशन रोड स्थित बिशप जोनसन गर्ल्स स्कूल एंड कालेज परिसर में होगी।

Exit mobile version