प्रयागराज। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित जानकीपुरम कालोनी में रह रही एक प्रतियोगी छात्रा ने रविवार को कमरे के अन्दर आत्महत्या (Suicide) कर ली। सूचना पर पहुंची पलिस ने सोमवार को शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
बांदा जनपद के नगर कोतवाली खरान कालोनी निवासी दीक्षा मिश्रा (26) पुत्री कैलाश मिश्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कर्नलगंज के जानकारीपुरम कालोनी में किराये का कमरा लेकर रहती थी। बताया जा रहा है कि रविवार को उसने कमरे अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी होते ही मकान मालिक ने कर्नलगंज पुलिस एवं उसके परिवार के सदस्यों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। हालांकि सोमवार भोर में उसके परिवार के लोग भी यहां पहुंचे।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की वजह तनाव बताया जा रहा है। हालांकि परिवार के लोगों ने अब तक कुछ वजह नहीं बता सके।