प्रयागराज। प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले राबर्ट्सगंज के एक छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी पांच दिन पहले ही सगाई हुई थी। आत्महत्या (Suicide) करने का कारण पता नहीं चला।
पुलिस के अनुसार, मृतक राबर्ट्सगंज में रहने वाला सूर्य प्रकाश मिश्रा प्रयागराज के अल्लापुर में किराए के कमरे में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था।
आज सुबह वह अपने कमरे से बहुत देर तक बाहर नहीं आया तो आसपास रहने वाले छात्रों ने उसे आवाज दी। बहुत देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर शक हुआ। इसके बाद छात्रों ने खिड़की से झांककर देखा तो वह फांसी पर लटका मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी। परिवार के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
