Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSESSB में 35 नंबर से अधिक वेटेज न देने पर अड़े प्रतियोगी

UPSESSB

यूपीएसईएसएसबी

प्रयागराज| उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी 2020 भर्ती में तदर्थ शिक्षकों को 35 नंबर से अधिक भारांक (वेटेज) न देने की मांग को लेकर प्रतियोगी मोर्चा ने मंगलवार को उपसचिव नवल किशोर को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि 35 नंबर से ज्यादा दिए जाने वाला भारांक प्रतियोगी छात्र स्वीकार नहीं करेंगे।

जेईई, नीट परीक्षाओं को लेकर है कोई सवाल तो शिक्षा मंत्री से सीधे पूछें

मोर्चा के संयोजक विक्की खान ने बताया कि विज्ञापन वर्ष 2011 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा का परिणाम और विज्ञापन वर्ष 2016 जीव विज्ञान की परीक्षा तिथि की घोषणा इसी महीने हो सकती है। जिन विषयों के साक्षात्कार हो चुके हैं कुछ विषयों के अंतिम परिणाम दिसंबर मध्य और बाकी बचे हुए सभी विषयों के परिणाम दिसंबर के अंत तक संभावित  हैं। विज्ञापन 2016 में चयनित और नियुक्ति को भटक रहे के समायोजन को लेकर बहुत जल्द बोर्ड की मीटिंग में फैसला  लिया जा सकता है।

Exit mobile version