सूबे के डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को चिन्हित माफिया अपराधी एवं उनके सहयोगियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी माफिया अपराधियों का गैंग चार्ट आदि विवरण संकलित कर डोजियर तैयार कर लिया जाय।
मथुरा : पीएफ़आई के चार सदस्यों पर राजद्रोह का केस, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
उप्र गिरोहबन्द अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही शतप्रतिशत की जाय। माफिया अपराधियों, उनके परिजनो व गैंग के सदस्य-सहयोगियों के शस्त्र लाइसेन्स के निरस्तीकरण व जमा कराने की कार्यवाही की जाये।
माफिया अपराधियों के न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की सघन पैरवी की जाय तथा जनपद स्तर पर एक राजपत्रित पुलिस अधिकारी पैरवी हेतु नियुक्त कर प्रत्येक तिथियों पर हुई कार्यवाही की मॉनिटरिंग की जाय।