मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महकमे से संबंधित सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस लाइन, पीएसी बटालियन में आवासीय व अनावासीय भवन, थानों के निर्माण, पुलिस लाइन में बैरक के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कहा है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच के लिए एसपी व एसएसपी खुद फील्ड विजिट करें। मुख्यमंत्री ये निर्देश सोमवार को पुलिस महकमे में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण, उपकरणों व वाहनों की खरीद की भी समीक्षा की।
सैनिटाइजर फैक्ट्री में लगी आग में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में प्रशिक्षण क्षमता दो गुना करने को कहा। उन्होंने लखनऊ सेफ सिटी योजना के तहत इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट, आशा ज्योति केंद्र के भवन निर्माण, सड़क सुरक्षा कोष के तहत यातायात नियंत्रण के लिए उपयोगी उपकरणों की खरीद, यूपी 112 और फायर सर्विस, एसडीआरएफ, पीएसी के लिए उपयोगी उपकरणों से संबंधित खरीद फरोख्त को समय से पूरा करने के लिए कहा है।