Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के बगैर विकसित भारत की संकल्पना संभव नहीं: धर्मेंद्र प्रधान

Dharmendra Pradhan

Dharmendra Pradhan

लखनऊ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के बगैर विकसित भारत की संकल्पना संभव नहीं है।
पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण के शुभारंभ के अवसर पर श्री प्रधान ने यहां कहा कि देश में 26 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं। इसमें से लगभग 18 प्रतिशत मतलब पांच करोड़ यूपी के हैं। बिना यूपी के विकसित भारत की संकल्पना संभव नहीं है।

उन्होने (Dharmendra Pradhan) कहा “कि उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की स्थिति में बदलाव हुआ है। मैं आज पूरे भरोसे के साथ यह कह सकता हूं कि अगर आंकड़ा निकाला जाए तो ग्रामीण अंचल के सरकारी विद्यालय से आईआईटी, एनआईटी और मेडिकल में चयनित होने वाले छात्रों की एक अच्छी संख्या होगी। यहां केंद्र की योजनाओं को ठीक से लागू किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हुआ है। उत्तर प्रदेश के नवोदय विद्यालय के 54 बच्चे बिना किसी कोचिंग के आईआईटी में सेलेक्ट हुए हैं। 374 बच्चे एनआईटी में एडमिशन लिए हैं।”

केंद्रीय मंत्री (Dharmendra Pradhan) ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दिव्य भव्य मंदिर के लोकार्पण की घड़ी आ गई है। पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। यूपी इसका केंद्र बिंदु है। दुनिया राममय है।

उन्होंने (Dharmendra Pradhan) मुख्यमंत्री योगी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति और ऑपरेशन कायाकल्प को हूबहू लागू करने के लिए बधाई दी।

Exit mobile version