Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इटावा सफारी पार्क में शेर बाहुबली और केसरी की बिगड़ी हालत

Etawah Safari Park

Etawah Safari Park

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित बीहड़ों में स्थापित सफारी पार्क (Etawah Safari Park) में बाहुबली और केसरी नामक दो शेरो के गंभीर रूप से बीमार होने से हड़कंप मचा हुआ है। इटावा सफारी पार्क में पिछले 4 महीने में 13 वन जीवों की मौत से सफारी अधिकारियों में जबरदस्त हड़कंप है।

इटावा सफारी पार्क के प्रभारी निदेशक अतुलकांत शुक्ला ने आज यहां बताया कि जिन दो शेरों केसरी और बाहुबली की हालत बिगड़ी हुई है । उनमें केसरी 3 साल और बाहुबली 6 साल का है। दोनो शेरो को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।दो शेरों के बीमार होने के बाद मथुरा बरेली कानपुर से डॉक्टरो की टीमों को बुला लिया गया है, शेरों के बेहतर उपचार के लिए परामर्श देने में जुटे हुए हैं।

सफारी प्रभारी निदेशक अतुलकांत शुक्ला ने बताया कि केसरी और बाहुबली बीमार चल रहे है। जिनका लगातार डॉक्टरों को टीम उपचार और निगरानी कर रही है। दोनों ही शेरों के बेहतर इलाज के लिए बाहर के डॉक्टरों का भी परामर्श लिया जा रहा है जिससे उनका बेहतर उपचार किया जा सके।

इटावा सफारी पार्क (Etawah Safari Park) में मौजूद वन्यजीवों पर किसी न किसी तरह की बीमारियों का समाना करना पड़ रहा है। लंबे समय से एशियाटिक बब्बर शेर केसरी बीमार चल रहा है। केसरी का पिछला हिस्सा पैरालाइज ग्रस्त होने के चलते लंबे समय से उसकी देखभाल की जा रही है। इसी के दूसरे शेर बाहुबली भी पिछले दिनों से पेट में किसी बीमारी से ग्रस्त बताया जा रहा है। सफारी प्रबंधन दोनों ही शेरों के उपचार के लिए बाहर के डॉक्टरों का परामर्श लेने के लिए सफारी पार्क में बुलाया गया था।

इटावा सफारी पार्क आए दिन किसी न किसी कारण से वन्यजीवों की मौत हो रही है। इसी के चलते लायन सफारी पार्क के दो शेरों के बीमार होने की पहले से ही सफारी प्रबंधन जानकारी दे चुका है। शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के डा आरपी पाण्डेय, प्रोफेसर एण्ड हेड सर्जरी विभाग द्वारा इटावा सफारी पार्क पहुंचे। दोनों ही बब्बर शेरों का परीक्षण किया गया और उनके उपचार के लिए आवश्यक विशेष सुझाव दिए गए।

इसके साथ ही उनके द्वारा सफारी पार्क के अन्य वन्यजीवों को भी देखा गया। इस मौके पर सफारी पार्क के बायोलॉजिस्ट बीएन सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, पशु चिकित्सक संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Exit mobile version