नई दिल्ली। उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है, चढ़ते पारे से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और चिलचिलाती धूप में लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। वहीं, लोगों को अब बारिश का इंतजार है ताकि गर्मी से राहत मिल सके। इसी बीच मौसम विभाग ने मॉनसून (Monsoon) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में मॉनसून केरल में दस्तक दे सकता है, राज्य में मॉनसून (Monsoon) की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनती जा रही हैं। इस दौरान दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ, बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी, पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों में मॉनसून (Monsoon) के आगे बढ़ने के लिए स्थिति बेहतर हो रही हैं।
2 जून को ही करना होगा केजरीवाल को सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका
बता दें कि मंगलवार 28 मई को राजस्थान के चूरू देश का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच गया।
वहीं, यूपी के झांसी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 49 डिग्री रहा। आगरा में तापमान 48.6 और वाराणसी में 47.6 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान का कहना है कि कम से कम अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।