जर्मनी की बजट एयरलाइन कोंडोर (Condor Airlines) का एक यात्री विमान उस समय संकट में आ गया जब उसके बोइंग 757-300 के इंजन में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आग लग गई। विमान में 273 यात्री और आठ क्रू मेंबर सवार थे और यह ग्रीस के कॉर्फू से डसेलडोर्फ (जर्मनी) जा रहा था।
रिपोर्टों के मुताबिक, पायलट ने तुरंत खराब इंजन को बंद कर दिया और करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद इटली के ब्रिंडिसी कस्बे में आपातकालीन लैंडिंग कराई। इस दौरान विमान केवल एक इंजन की मदद से हवा में टिका रहा।
✈️ The plane caught fire mid-air: 273 Condor passengers nearly burned alive
A Condor Boeing 757 flying from Corfu to Düsseldorf burst into flames right after takeoff: the right engine compartment caught fire. There were 273 passengers on board.
According to witnesses, a loud… pic.twitter.com/H9dFvwNim9
— NEXTA (@nexta_tv) August 17, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 18 सेकंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान के दाहिने इंजन से लगातार चिंगारियां और लपटें निकल रही हैं, मानो कोई बड़ा धमाका होने वाला हो। यह खतरनाक नज़ारा लगभग 15 सेकंड तक जारी रहा।
कोंडोर एयरलाइंस (Condor Airlines) ने इस घटना पर यात्रियों से माफी मांगी। बताया गया कि डसेलडोर्फ जाने वाले यात्रियों को शहर में होटल न मिलने के कारण हवाई अड्डे पर ही रात गुजारनी पड़ी, जबकि अगले दिन उन्हें सुरक्षित रवाना किया गया।
फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है और राहत की बात यह है कि सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।