Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राफेल को लद्दाख में तैनात करने को लेकर वायु सेना के शीर्ष कमांडरों की कांफ्रेंस

भारत चीन तनाव

भारत चीन तनाव

नई दिल्ली। देश की वायु सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए आज से वायु सेना के शीर्ष कमांडरों की तीन दिवसीय कांफ्रेंस शुरू हो रही है। वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की अध्यक्षता में होने जा रही इस कांफ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कांफ्रेंस में सभी सात कमांडर-इन-चीफ भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान चीन से निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी और राफेल लड़ाकू विमानों को लद्दाख में तैनात करने पर फैसला लिया जा सकता है।

लखनऊ में विधान सभा के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की मौत

चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में लद्दाख में राफेल लड़ाकू विमानों को भी तैनात किया जा सकता है। 29 जुलाई को फ्रांस से 5 राफेल विमानों की पहली खेप मिलने वाली है। वायु सेना ने अपने आधुनिक बेड़े के मिराज 2000, सुखोई-30, और मिग-29 लड़ाकू विमानों को पहले ही लद्दाख में अग्रिम बेस पर तैनात कर चुका है।

विकास दुबे की मां ने की छोटे बेटे से अपील – ‘सरेंडर करो, भागने से नहीं बचोगे’

सूत्रों ने बताया कि राफेल के पहले स्क्वाड्रन को अंबाला एयर बेस पर तैनात किया जाएगा, जो रणनीतिक रूप से वायु सेना का बहुत ही अहम बेस है। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए 60 हजार करोड़ रुपये का सौदा किया है। अत्याधुनिक हथियार प्रणाली से युक्त राफेल विमानों के शामिल होने से वायु सेना की ताकत बहुत बढ़ेगी। वायु सेना फ्रांस से मिलने वाले राफेल को रूसी लड़ाकू विमानों के बेड़े के साथ तैनात करने पर काम कर रही है।

Exit mobile version