Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैं इमरान खान को जान से मारना चाहता था, गिरफ्तार हुए हमलावर का कबूलनामा

Imran Khan

Imran Khan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर विरोध मार्च के दौरान जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें पैर में 3-4 गोलियां लगी है। उनपर दो हमलावरों ने अलग-अलग हथियार से हमला किया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला करने वाले संदिग्ध का कबूलनामा आ गया है। उसको हमले के दौरान ही पकड़ लिया गया था। उसने इमरान खान पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

इमरान खान (Imran Khan) के हमलावर ने पुलिस को बताया कि उसने हमला इसलिए किया क्योंकि इमरान खान लोगों को “गुमराह” कर रहे थे। उसने कहा, “मैंने ये हमला इसलिए किया क्योंकि इमरान लोगों को गुमराह कर रहा था और ये चीज मुझसे नहीं देखी गई। इसलिए मैंने उसको मारने की कोशिश की, उसपर गोली चलाई, कि मार दूंगा – सिर्फ और सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था और किसी को भी नहीं।”

उसने आगे कहा, “मैंने इमरान को मारने के बारे में इसलिए सोचा क्योंकि उधर अजान हो रही थी और वो दूसरी तरफ डीजे लगाकर शोर कर रहा था।” हमलावर ने कहा कि उसने इमरान खान को मारने का अचानक प्लान बनाया। उसने बताया कि “जिस दिन वो लाहौर से चला, उसी दिन मैंने सोच लिया था कि उसको छोड़ना नहीं है।” हमलावर ने बताया कि उसके पीछे किसी का भी हाथ नहीं है। उसने बताया, “मैं बाइक से आया था और मामू की दुकान पर खड़ी कर दी थी।”

लांग मार्च के दौरान इमरान खान पर फायरिंग, पैर में लगी गोलियां

हमले में शामिल इस शख्स का नाम फैसल भट्ट बताया जा रहा है। इसे हमले के दौरान रैली में मौजूद एक शख्स ने पकड़ लिया था। फिर संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

हमला करने वाले एक शख्स को वहां मौजूद इमरान समर्थक ने बहादुरी दिखाते हुए पकड़ भी लिया था। इसका भी वीडियो सामने आया है। हमलावर को पकड़ने वाले शख्स ने बताया था कि उसने हमलावर को हथियार लोड करते हुए देखा था। तब ही उसने हमलावर के हाथ पकड़ लिए थे। जिसके बाद वह हाथ छुड़ाकर वहां से भागने लगता है। इससे हमलावर का निशाना चूक जाता है।

हमले के बाद इमरान खान (Imran Khan) का बयान भी आया है। इमरान ने कहा है कि उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है, वे इंशाल्लाह फिर वापसी करेंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

इमरान खान फिलहाल शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। 28 अक्टूबर को लाहौर से उन्होंने आजादी मार्च शुरू किया था। इसमें जगह-जगह इमरान बड़ी रैली कर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version