Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होली पर दो पक्षों में संघर्ष, बालक की मौत

beaten

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को होली के पर्व पर दो पक्षों में जमकर संघर्ष (Conflict) हुआ। इस दौरान सिर पर ईंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

सिरसागंज थाना क्षेत्र के अरांव रोड पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामले ने तूल पकड़ लिया। झगड़े के दौरान मौके पर खड़े श्यामू (12) पुत्र रंजीत के सिर में एक ईंट लग गई। जिससे बालक लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। झगड़ा खत्म होने के बाद जब परिजनों ने श्यामू को मौके पर बेहोश पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए।

परिजन आनन-फानन में बेहोश बालक को लेकर उपचार के लिए फिरोजाबाद लेकर आए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इधर बालक की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया।

मौके की नजाकत को देखते हुए अरांव रोड स्थित घटनास्थल पर पुलिसबल तैनात किया गया है। मृतक कक्षा 7 का छात्र बताया गया है।

इस सम्बंध ने थाना प्रभारी सिरसागंज ने बताया कि दो पक्षों में खगड़े के दौरान एक बालक की मौत हुई है। मामले की जांचकर कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version