मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकीन गार्डन में रविवार की देर रात खाली प्लाट में पानी जाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष (Conflict) हो गया। इस संघर्ष में चार लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकीन गार्डन में ऐजाज के मकान के बराबर में खाली पड़े प्लाट में शारिक के मकान का गंदा पानी जाता है। गंदे पानी में मच्छर पनपने के कारण ऐजाज ने प्लाट में पानी जाने का विरोध किया। इस बात को लेकर रविवार की देर रात दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
शारिक के साथियों ने ऐजाज के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान लाठी-डंडे और चाकू चले। ऐजाज पक्ष के लोगों ने छत से पथराव किया। इस संघर्ष में ऐजाज, शाहरुख, साकिब और अब्दुल घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस को देखकर बाकी लोग भाग गए। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।