Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पक्षकार के बजाए निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आगे आए युवा पीढ़ी

सिद्धार्थनगर। बदलते परिवेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले निष्पक्ष पत्रकारिता होती है, पर अब अमूमन पक्षकार बनकर पत्रकारीय दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। इसके पीछे कहीं न कहीं अध्ययन और शिक्षा का घोर अभाव देखा जा रहा है। ऐसे में युवा पीढ़ी को पक्षकार के बजाए निष्पक्ष पत्रकारिता की ओर कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।
उपरोक्त आशय का विचार जिले के वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्त ने व्यक्त किया। वह शुक्रवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित वर्तमान पत्रकारिता की चुनौतियां, दायित्व एवं समाज विषयक विचार संगोष्ठी को बतौर अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। वरिष्ठ पत्रकार नजीर मलिक ने कहा कि पत्रकारिता के मापदंड में बदलाव आया है। पहले राष्ट्र और समाज लिए सेवा का बीड़ा उठाया जाता था, अब ऐसा नहीं है। कहा कि पत्रकारिता की गरिमा को अक्षुण बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की है। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि एक बनाकर समाज में पत्रकारिता पेशे की छवि बेहतर बनाए जाने की जरूरत है। जितेंद्र पांडेय ने कहा कि सूचनाओं के स्रोत बढ़े तो चुनौती भी बढ़ी है। खबरों की गुणवत्ता ही पहचान दिलाती है। प्रस्तुतीकरण ऐसा हो, स्वयं के साथ दूसरों पर छवि का प्रभाव पड़े। पत्रकार दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि मान्यता, गैर मान्यता, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक पत्रकार के रूप में अलग-अलग छाप छोड़ने जाने की अपनों की होड़ भी चुनौती दे रही है। पत्रकार साजिद अली, कृपाशंकर पट्ट, पूर्व उपाध्यक्ष प्रेस क्लब जय प्रकाश गुप्ता ने भी कहा कि अपनों की ओर से अपनों की बुराई करने, टांग खींचने के कारण अधिकारियों, राजनीतिज्ञों पर दबाव नहीं बन पा रहा है। कोई निष्पक्ष लिखना चाह रहा तो चंद लोगों के पक्षकार बन जाने से स्थिति भयावह होती जा रही है। कार्यक्रम संयोजक, सिद्धार्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव के संचालन में संपन्न संगोष्ठी को प्रेस क्लब के संरक्षक एमपी गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष परमात्मा शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार बीपी त्रिपाठी, श्याम सुंदर त्रिपाठी, डॉ. विनयकांत मिश्र, सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु के प्रो. डॉ. शरदेंदु त्रिपाठी समेत सिद्धार्थ प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद झा, प्रदीप वर्मा, सुशील मिश्रा, राकेश यादव, रजनीश सिंह श्रीनेत, रेखा वरूण, फिरोज खान, प्रदीप निषाद आदि ने भी विचार व्यक्त किया। इस मौके पर सिद्धार्थ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष अजीत सिंह, राम सेवक चौरसिया, सुधीर श्रीवास्तव, कैलाश नाथ द्विवेदी, अजय पाठक, राहुल त्रिपाठी, विपिन श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, विनय सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, रोहित यादव, विजय श्रीवास्तव, सोनू वरूण, नीरज कन्नौजिया, परवेज अहमद, गोविंद वर्मा, संदीप कुमार मद्देशिया, राजेंद्र यादव आदि की उपस्थिति रही।

Exit mobile version