मुंबई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का समर्थन करती नजर आई हैं। उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से चल रही मतगणना अभी भी जारी है। पंजाब को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में भाजपा (B J P) आगे चल रही है। उत्तर प्रदेश में तो भाजपा (B J P) फिर से भारी मतों के साथ सत्ता में वापसी की तैयारी में हैं। यूपी में जब बीजेपी (B J P) की तस्वीर साफ हो गई तो कई बॉलीवुड सितारों के चेहरे खिल गए। इन्हीं में से एक हैं कंगना रणौत(Kangana Ranaut) । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का समर्थन करती नजर आई हैं। सुबह से तो कंगना ने चुनाव से संबंधित कोई पोस्ट नहीं की थी, लेकिन अभी कुछ देर पहले उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर किया है।
इस हफ्ते होगी रिलीज “गंगुबाई काठियावाड़ी” कंगना रणौत ने जाहीर की नाराजगी
हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज सुबह मुंबई के लिए रवाना हो गई थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चुनाव से संबंधित कोई बात नहीं की थी। लेकिन कुछ देर पहले कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में सीएम योगी की फोटो बनी है और बैकग्राउंड में भाजपा के समर्थक झंडा लिए दिखाई दे रहे हैं।
सुशांत मामले में मर्डर थ्योरी खारिज होने पर ट्रोल हुईं कंगना रणौत
पोस्टर में योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) की फोटो के साथ लिखा है- ना शादी, ना बच्चे, ना ही सत्ता के भोगी हैं…जिसे देखकर गुंडे कांपे…वो उत्तर प्रदेश के योगी हैं। फोटो शेयर करते हुए कंगना ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई दी है। वैसे तो कंगना ने भाजपा के लिए कभी भी सामने से प्रचार नहीं किया है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी को सपोर्ट करती रहती हैं।
कंगना ने अस्मा शफीक की वीडियो शेयर कर की पीएम मोदी की तारीफ
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) भाजपा को खुलकर सपोर्ट करती रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी। वहीं इससे पहले भी उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की एकसाथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें लिखा था- अंतिम विजय हमारी होगी निश्चित यह परिणाम है। उन्हें पराजित कौन करेगा जिनके रक्षक राम हैं।