Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली किन्नर बनकर मांग रहे थे बधाई, असली किन्नरों ने कर दी धुनाई, सिर मुंडवाकर घुमाया

नकली किन्नर

नकली किन्नरों की धुनाई

बागपत। शहर में दो नकली किन्नर बनकर लोगों से बधाई मांगने निकले तो उनका असली किन्नरों से पाला पड़ गया। जिसके बाद असली किन्नरों ने नकली किन्नरों का सिर मुंडवाकर उन्हें सड़क पर घुमाया और पुलिसवालों के सामने ही चप्पलों से पिटाई की। हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की है।

बागपत शहर में कोतवाली की टटीरी पुलिस चौकी के बाहर नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है। असली किन्नरों ने दोनों नकली किन्नरों को बधाई मांगते पकड़ लिया था। पहले तो भरी भीड़ में उनके सिर का मुंडन कराया और फिर चप्पलों से उनकी पिटाई की गई।

आईपीएस तबादला : हृदेश कुमार बने लखनऊ के नए एसपी ग्रामीण

इतना ही नहीं, दोनों नकली किन्नरों को पीटते हुए किन्नर पुलिस चौकी ले गई जहां पुलिसकर्मियों के सामने ही उनकी चप्पलों से धुनाई की गई।

नकली किन्नरों की असली ने की चप्पलों से पिटाई.नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आगरा : टैंकर से 55 लाख का गांजा बरामद, तीन अन्तराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

खबर के मुताबिक किन्नरों के भेष में दो नकली किन्नर बधाई मांग रहे थे तभी इसकी सूचना किसी ने उस इलाके के किन्नर को दे दी। जिसके बाद असली किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी।

Exit mobile version