Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमरिंदर के डिनर पर पहुंचे कांग्रेस और आप के नेता

captain amrinder singh

captain amrinder singh

चंडीगढ़। पंजाब की राजनीति में उलटफेर करने की कवायद में लगे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) ने मतगणना से पहले डिनर डिप्लोमेसी करके सभी को चौंका दिया है।

मंगलवार की रात अमरिंदर सिंह के डिनर में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेता पहुंच गए। इससे पंजाब में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना, कहा….

अमरिंदर सिंह मतदान के बाद से शांत बैठे हुए थे। मंगलवार की दोपहर वह अचानक से अपने सिसवां फार्म हाउस पर पहुंचे। अमरिंदर के साथ कांग्रेस के कई पुराने एवं दिग्गज नेताओं ने बैठक की। बताया जाता है कि मंगलवार की रात अमरिंदर सिंह ने अपने फार्म हाउस पर डिनर दिया। इस डिनर में कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने भाग लिया।

कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंचेंगे दिल्ली, पीएम से करेंगे मुलाकात

बताया जाता है कि अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस पर देर रात तक बैठक चली। इस बैठक में पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा हुई है। बैठक को लेकर ज्यादा जानकारी तो बाहर नहीं आई, अलबत्ता कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, वह कौन थे जो रात सिसवां फार्म हाउस पर आए। प्रीतपाल ने लिखा किया पंजाब में 11 मार्च क्लाइमैक्स वाला दिन होगा।

Exit mobile version