नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) तरीखों को एलान भले ही अभी नहीं हुआ है, लेकिन पार्टियां जनता को लुभाने के लिए अपने वादों का पिटारा खोल दिया है। सोमवार को कांग्रेस पार्टी (Congress) ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली की महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना (Pyari Didi Scheme) का ऐलान किया है। बताया कि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं यहां प्यारी दीदी योजना को लॉन्च करने आया हूं।.
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हमारी पहली कैबिनेट में प्यारी दीदी योजना (Pyari Didi Scheme) लागू की जाएगी और दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। यह उसी मॉडल पर है जो हमने कर्नाटक में लागू किया था। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के लिए कांग्रेस जरूरी है।
AAP दिल्ली की महिलाओं को देगी 2100 रुपए
इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार फिर से सत्ता में आएगी तो हम इस सम्मान की राशि 1000 से बढ़ाकर 21 रुपये कर देंगे।
‘मेरे पिता को गाली गालियां दी…’, बिधूड़ी के बयान को लेकर भावुक हुईं CM आतिशी
केजरीवाल ने 2024 के बजट में इसका ऐलान किया था। 18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा। लाभार्थियों की संख्या 38 लाख है।